लाकडाऊन

लॉकडाउन 2 हफ्ते बढ़ने के आसार, घोषणा का इंतजार / मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा- जान भी और जहान भी, दोनों बचाना जरूरी; केजरीवाल का दावा- पीएम लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले चुके हैं


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्रियों के साथ 21 दिन में तीसरी बार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। शनिवार को हुई इस बातचीत में वे गमछे को ही मास्क जैसे लगाए नजर आए।
अभी चल रहा लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हाेगा, 2 हफ्ते इसे बढ़ाया गया तो यह 30 अप्रैल तक चलेगा
करीब 78 करोड़ की आबादी वाली13 राज्य सरकारें लॉकडाउन बढ़ाने के पक्ष में
पंजाब, ओडिशा,महाराष्ट्र, तेलंगानाऔरबंगाल सरकार नेलॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाया


दैनिक भास्कर
Apr 11, 2020, 10:46 PM IST
नई दिल्ली. सरकार देशभर में लॉकडाउन को दो हफ्ते के लिए बढ़ाने जा रही है। बस औपचारिक घोषणा का इंतजार है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शनिवार को मुख्यमंत्रियों के साथ करीब चार घंटे चली बैठक के बाद इसके संकेत मिले। बैठक के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया- ‘‘प्रधानमंत्री ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला ले लिया है।’’ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी एक घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस करकहा,‘‘प्रधानमंत्री ने 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने के सुझाव पर चर्चा की थी। हम इस फैसले में उनके साथ हैं।’’ रात होते-होते हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्‌टर ने भी कह दिया, ‘‘लॉकडाउन निश्चित तौर परदो हफ्तेके लिए बढ़ने वाला है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री हीकरेंगे।’’ इन तीन मुख्यमंत्रियों के बयानों के बावजूद यह साफ नहीं हो सका किलॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा कब होगी।
राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं
केजरीवाल और ममता बनर्जीके बयानों के बाद मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जाने लगा कि प्रधानमंत्री खुद देश को संबोधित कर इसकाऐलान करेंगे, लेकिन सरकार के सूत्रों ने थोड़ी ही देर में साफ कर दिया कि शनिवार रात को मोदी का राष्ट्र के नाम संबोधन नहीं होगा। बैठक खत्म होने के करीब डेढ़ घंटे बाद प्रधानमंत्री कार्यालयकी तरफ से भीबयान जारी हुआ। इसके मुताबिक, लॉकडाउन खत्म करने की योजनाओं पर प्रधानमंत्री ने कहा,‘‘ऐसा लगता है कि लॉकडाउन को दो और हफ्तों के लिए बढ़ाने पर राज्यों के बीच आपसी सहमति है।’’ थोड़ी ही देर बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्रीममता बनर्जी और तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर रावने प्रेस कॉन्फ्रेंस करअपने-अपने राज्य मेंलॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा कर दी।
5 राज्यों में लॉकडाउन बढ़ा, कुल13राज्य सरकारें इसके पक्ष में
दिल्ली की तरह 12 राज्य सरकारें लॉकडाउन बढ़ाना चाहती हैं। पंजाब की कांग्रेस सरकार और ओडिशा की बीजद सरकार तो 30 अप्रैल तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला कर चुकी हैं। बाकी राज्यों ने भी मोदी सरकार को कम से कम दो हफ्ते तक लॉकडाउन बढ़ाने का सुझाव दिया है। शनिवार शाम महाराष्ट्र सरकार, बंगाल और तेलंगानासरकारने भी लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला ले लिया। इससे पहले,प्रधानमंत्री ने शनिवार जब मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 21 दिन में तीसरी बैठक की तो भी इसी तरह के विचार सामने आए। कम से कम 10 मुख्यमंत्रियों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन बढ़ाने को कहा।इस बैठक में मोदी गमछे को ही मास्क जैसे लगाए नजर आए। इससे पहले मोदी ने 20 मार्च और 2 अप्रैल को भी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर चर्चा की थी।
प्रधानमंत्री ने कहा- जान है तो जहान है
बैठक में प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों से कहा- ‘‘मैं चौबीसघंटे, सातों दिन फोन पर उपलब्ध हूं। कोई भी मुख्यमंत्री कभी भी मुझे सुझाव दे सकता है।’’ उन्होंने कहा- ‘‘जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था, तो शुरुआत में इस पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत जरूरी है। देश के ज्यादातर लोगों ने बात को समझा और घरों में रहकर दायित्व निभाया। अब भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए जान भी, जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान देना जरूरी है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।’’
मोदीने कहा- आरोग्य सेतु ऐप का ई-पास के तौर पर इस्तेमाल हो सकता है
प्रधानमंत्री ने कहा कि आरोग्य सेतु ऐप कोरोना के खिलाफ लड़ाई में जरूरी हथियार है। इससे संभावना मिली है कि इसे एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए ई-पास के तौर पर इस्तेमाल किया जाए।
प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में सुझाव दिया कि किसान खेतों में जो उगाते हैं, उसकी डायरेक्ट मार्केटिंग पर उन्