*मुख्यमंत्री कलेक्टरों को बदलने के बजाय अपने मंत्री मंडल का विस्तार कर जनप्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे - महावर*
जनप्रतिनिधियों के जरिये कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ने एवं आमजन को राहत पहुंचाने का रास्ता निकाले*
इंदौर / दलित सामजिक कार्यकर्ता प्रकाश महावर कोली ने देश में कोरोना जैसी महामारी, बीमारी पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से अपील करते हुए कहा कि वे कोरोना जैसी गम्भीर बीमारी से लड़ने के लिये कलेक्टरों को बदलने के बजाय अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर प्रदेश भर में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कोरोना वायरस से लड़ने एवं आमजन को राहत पहुंचाने में अपने दायित्व का निर्वाहन करें।
दलित सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश महावर कोली ने कहा कि देशभर में कोरोना जैसी गम्भीर बिमारी के कारण देश का आम नागरिक हैरान-परेशान है तथा प्रधानमंत्री जी के आदेशानुसार कोरोनो वायरस से लड़ने के लिये आम नागरिक परेशानियां उठाते हुए भी एकजुट्ता से इस भयावह बीमारी से आपके नेतृत्व में लड़ने को तैयार है। माननीय मुख्यमंत्रीजी आपने आनन-फानन में प्रदेश के मुखिया की अकेले ही शपथ गृहण कर ली है, और आप अकेले ही बीमारी से लड़ने के लिये हर सम्भव प्रयास भी कर रहे है, लेकिन विडम्बना यह है कि आप इंदौर सहित प्रदेश के प्रमुख जिलों के कलेक्टरों को बदलने का काम कर रहे हैं, मैं समाज का एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते आपसे निवेदन करता हूँ कि देश का ह्रदय प्रदेश आज मुख्यमंत्री का छौड़ दे तो मंत्री विहीन प्रदेश है, आप कलेक्टरों को बदलने के बजाय निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर प्रदेश की जागरुक जनता एवं मतदाता को राहत पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करें।
दलित सामाजिक कार्यकर्ता प्रकाश महावर कोली ने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को ईमेल सन्देश के माध्यम से पत्र भेज कर आग्रह किया है कि वे अतिशीघ्र ही मंत्री मंडल का विस्तार करते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सहित अत्यंत आवश्यक मंत्रालय के मंत्रियों को शपथ दिलाएं।
भवदीय
*प्रकाश महावर कोली*
दलित सामाजिक कार्यकर्ता
मुख्यमंत्री कलेक्टरों को बदलने के बजाय अपने मंत्री मंडल का विस्तार कर जनप्रतिनिधियों को दायित्व सौंपे - महावर*